IPL 2020, SRH vs RR: Warner wins toss, Sunrisers to bat first, Stokes in for RR | Oneindia Sports

2020-10-11 23

The Sunrisers Hyderabad started the 2020 edition of the Indian Premier League with a couple of defeats. However, the team, led by David Warner have climbed the ladder and have made their way into the top four as well. The Royals started with a couple of wins, but then lost three games on the trot and went down the barrel. On Friday, October 9, the Royals lost to the Delhi Capitals (DC) by 46 runs and are now on a four-match losing streak. Following Rajasthan Royals’ fourth defeat in a row in the IPL 2020, they can really do with a bit of Ben Stokes magic for their next match.

दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आज आईपीएल सीजन 13 का 26 वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच कई माएनों में रोमांचक होने की उम्मीद है क्युकी आज इस मैच में दो दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आमने सामने है। एक तरफ स्टीव स्मिथ अपनी सेना लेकर आक्रमण को तैयार है तो दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर और उनके धुरंधर राजस्थान को पछाड़ने के लिए बेताब है। बहरहाल इस मैच में कौन सी टीम किसपर भरी पड़ती है ये तो अंत में हमे पता चल ही जाएगा लेकिन दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतने की होगी एक तरफ हैदराबाद अपने जीत के लय को बरक़रार रखना चाहेगी तो वही राजस्थान रॉयल्स हार से जीत की ओर लौटना चाहेगी।

#IPL2020 #SRHvsRR #ClashofChampions